मारपीट मामला: अंशु प्रकाश ने की सरकारी वकील बदलने की मांग, AAP ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अपने साथ कथित तौर पर हुए मारपीट और बदसलूकी को लेकर सचिव अंशु प्रकाश ने पटियाला हाऊस कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की पैरवी कर रहे सरकारी वकील को बदलने की मांग की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट इस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है और अब इस पर अगली सुनवाई 22 अक्तूबर को होगी। हालांकि दिल्ली सरकार ने अंशु प्रकाश की याचिका पर विरोध किया।

बता दें कि अंशु प्रकाश के साथ 19-20 फरवरी की आधी रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में आप के विधायकों ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की थी, जिसको लेकर पटियाला कोर्ट में मामला चल रहा है। उल्लेखनीय है कि अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दायर आरोप पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को आरोपी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News