असम: सलवार कमीज पहनने पर महिला को 5 हजार जुर्माना, फिर समाज से बहिष्कृत
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 08:40 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। असम के दरांग जिले में एक महिला को सलवार कमीज पहनने की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला पर पहले 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और फिर उसे समाज से बाहर कर दिया गया। यह घटना हाल ही में सिपाझार क्षेत्र के गोंगाजानी कुवोरी गांव में हुई।
जिला आयुक्त कार्यालय के अनुसार महिला ने जो सलवार कमीज पहनी थी उसे कुछ स्थानीय समाज के लोग अनुशासनहीन मानते थे। इस पर गांव के पंचायत ने महिला पर जुर्माना लगाया और उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। पंचायत ने यह फैसला लिया कि महिला ने "सामाजिक मानकों" का उल्लंघन किया है।
वहीं महिला पर आरोप था कि उसने सलवार कमीज पहनकर पारंपरिक पहनावे को तवज्जो नहीं दी। इस मामले ने पूरे इलाके में विवाद और चर्चा पैदा कर दी है।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। जिला आयुक्त ने कहा कि इस तरह के मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समाज में किसी को बिना वजह अपमानित या बहिष्कृत न किया जाए।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि समाज में महिलाओं को पहनावे को लेकर कितनी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और क्या किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए दंडित किया जा सकता है।