Assam: NIA ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठनों से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी, 8 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 03:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अन्य हिस्सों के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन की गतिविधियों से संबंधित मामले में असम में भी छापेमारी कर रही है। मामले के सिलसिले में असम पुलिस ने ग्वालपाड़ा जिले से 8 लोगों को पकड़कर एनआईए को सौंप दिया।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि असम पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर एनआईए को सौंप दिया है। डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज एनआईए ने इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया है। असम पुलिस को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई और उसने आठ लोगों को पकड़कर एनआईए को सौंप दिया।"
दूसरी ओर, ग्वालपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने एएनआई को बताया कि ग्वालपाड़ा जिले के 2-3 स्थानों पर ऑपरेशन अभी भी जारी है। नवनीत महंता ने कहा, "गोआलपाड़ा जिले के कृष्णाई, अगिया इलाकों में अभियान चल रहा है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को उठाया गया है।" अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।