असम सरकार का बड़ा फैसला! राज्य में ''बहुविवाह प्रथा'' पर लगाया प्रतिबंध, दोषी पाए जाने पर मिलेगी ये सज़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम विधानसभा ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला एक ऐतिहासिक बिल को पास कर दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद असम में एक से ज्यादा विवाह करना एक अपराध माना जाएगा। यह फैसला असम को UCC की दिशा में आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।

PunjabKesari

दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी सज़ा 

इस कानून का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्ति को 7 साल तक की जेल हो सकती है। ऐसा मामला सामने आने पर पीड़िता (जिसके खिलाफ बहुविवाह किया गया हो) को मुआवज़े के लिए 1.40 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का भी प्रावधान है।

PunjabKesari

सीएम सरमा बोले

विधेयक पर चर्चा के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक कदम बताया। उन्होंने कहा-"बहुविवाह विरोधी अधिनियम असम में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की ओर पहला कदम है।" सीएम सरमा ने यह भी घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी असम में दोबारा सत्ता में आती है, तो वे पहले सत्र में ही राज्य में यूसीसी (UCC) लागू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News