DA Hike: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी: महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2025 से लागू होगी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। यह बढ़ोतरी राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए लाभकारी साबित होगी।
बिहू से पहले मिलेगा फायदा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन में यह 2% बढ़ोतरी बिहू त्योहार से पहले लागू करेगी। इसके साथ ही अप्रैल और मई महीने में एरियर भी दिया जाएगा।
I am briefing the media following the meeting of the Assam Cabinet https://t.co/oJq8iDkyPH
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 4, 2025
महंगाई भत्ते में 55% की बढ़ोतरी
इससे पहले, अक्टूबर 2024 में असम सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% की और बढ़ोतरी की थी। अब, शुक्रवार को किए गए ऐलान के बाद राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में भी 2% की वृद्धि के बाद की गई है।
सैलरी पर होगा असर
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा, लेकिन इसका प्रभाव उनकी बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा। अर्थात, जिनकी बेसिक सैलरी ज्यादा होगी, उनकी सैलरी में उसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी।
नई योजनाओं की भी शुरुआत
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को बेहतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए "किसान उत्पादक संगठनों (FPO)" के लिए एक नई लोन गारंटी निधि योजना शुरू की है। इसके साथ ही, उन्होंने जोरहाट में बने नए कमरबंधा रेल ओवरब्रिज का जिक्र किया, जो क्षेत्रीय लोगों के जीवन को और सरल बनाएगा।