असम ने हासिल किया नया कीर्तिमान, एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बना

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि असम, देश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत प्रत्येक परिवार को सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक इलाज नि:शुल्क मिलता है।
 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में शर्मा ने कहा, ‘‘असम ने नई कामयाबी हासिल की है। राज्य ने माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत यात्रा और आयुष्मान आपके द्वार अभियान जैसे प्रयासों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला, असम पहला राज्य बन गया है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News