एएसआई 4 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 06:07 PM (IST)

चण्डीगढ़, 2 मार्च- (अर्चना सेठी)हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला फतेहाबाद के जाखल थाना में तैनात एएसआई सोहन सिंह को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता के बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे की मांग कर रहा था।
एंटी करप्शन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद जिले के गांव जाखल के बाजीगर बस्ती निवासी राज कौर ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी उसके बेटे को एक झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गठित की गई है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपी एएसआई सोहन सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 हजार रुपये की राशि बरामद की।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें