अठावले को एससी/एसटी विधेयक संसद के वर्तमान सत्र में आने की आशा

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 12:23 AM (IST)

मुंबई: केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने वीरवार को आशा जताई कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के सदस्यों के खिलाफ अत्याचार रोकने संबंधी कानून के मूल प्रावधानों को बहाल करने वाला विधेयक संसद के वर्तमान सत्र में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। 

अठावले ने एक बयान में कहा, ’‘मैं संसद के वर्तमान सत्र में इस विधेयक को लाए जाते हुए देखना चाहुंगा।’’ गौरतलब है कि दलित संगठनों ने नौ अगस्त को इस मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया है। इस बीच, मराठा क्रांति मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार सात अगस्त तक मराठा समुदाय के लिए आरक्षण लाने में नाकाम रही तो महाराष्ट्र में नौ अगस्त को कई विरोध प्रदर्शन होंगे। मोर्चा के नेता अबासाहेब पाटिल ने बीड़ जिले के पारली में धरने पर कहा, ‘‘हम सभी शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण चाहते हैं।’’      


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News