सरकार का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: CM गहलोत

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 03:42 PM (IST)

जयपुर:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का आगामी बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा। गहलोत ने बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि इस बार मैंने किसानों के लिए अलग बजट (2022-23) पेश किया था, अब मैं घोषणा करता हूं कि राज्य का अगला बजट विद्यार्थियों और युवाओं को समर्पित होगा। 

उन्होंने कहा कि मैं आम जनता से अपील करता हूं कि अगर आप युवाओं और विद्यार्थियों के बजट पर कोई सुझाव देना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे। गहलोत ने दावा किया कि राज्य सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक लगभग सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख नौकरियों की घोषणा उन्होंने 2022-23 के बजट में की है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या नवाचार कर सकती है, उनके लिए क्या योजनाएं बना सकती है ... अगर आपके दिलो-दिमाग में कोई सुझाव है तो कृपया आप मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News