आसाराम को जोधपुर कोर्ट से राहत-'मैं 80 साल का वृद्ध, 2013 से जेल में हूं' अर्जी पर जनवरी को सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की जोधपुर जेल में पिछले 7 साल से बंद आसाराम ने हाल ही में खुद को 80 साल का बुजुर्ग और 2013 से जेल में बंद रहने की दलील देते हुए कोर्ट से जल्द सुनवाई की अर्जी लगाई थी। वहीं आसाराम को राहत देते हुए जोधपुर हाईकोर्ट उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। जोधपुर कोर्ट ने कहा कि अगले साल 2021 में आसाराम की याचिका पर सुनवाई की जाएगी। जोधपुर हाईकोर्ट की जस्टिस संदीप मेहता और रामेश्वरलाल व्यास की खंडपीठ ने आसाराम की याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुनवाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में होगी।

PunjabKesari

आसाराम ने हाल ही में अपनी उम्र का हवाला देते हुए याचिका अर्जी दी थी कि उसकी उम्र 80 साल की हो चुकी है और साल 2013 से जेल के अंदर है। वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल चौधरी और प्रदीप चौधरी की ओर से आसाराम की यह याचिका कोर्ट में पेश की थी। बता दें कि साल 2013 से आसाराम रेप केस में जोधपुर जेल में बंद है। अप्रैल 2018 में जोधपुर स्पेशल कोर्ट की ओर से आसाराम को नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में दोषी पाया था। कोर्ट ने आसाराम को पोक्सो एक्ट के तहत उम्रकैद और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News