''ट्रंप कायर और बुजदिल है, हम आपके साथ हैं, भारत को 75 % टैरिफ लगाना चाहिए'' केजरीवाल की पीएम मोदी से खास अपील
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में 100% टैरिफ लगाने की मांग की है। साथ ही, अमेरिकी कपास पर आयात शुल्क हटाने के फैसले को किसानों के साथ 'धोखा' करार दिया। केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'कायर' और 'बुजदिल' बताते हुए पीएम मोदी को 'भीगी बिल्ली' की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि भारत 140 करोड़ लोगों का देश है और पूरा देश इस मुद्दे पर पीएम के साथ है।
अमेरिकी कपास पर ड्यूटी हटाना किसानों के साथ धोखा
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी दबाव में आकर अमेरिकी कपास पर लगने वाली 11% आयात ड्यूटी को हटा दिया, जिससे भारतीय किसानों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने चुपके से ऐसे फैसले लिए हैं, जो देश के किसानों के साथ धोखा हैं। 90-95% किसानों को अभी तक पता ही नहीं कि क्या हो गया। जब ये फैसले सामने आएंगे, तो किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।"
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक 40 दिनों के लिए अमेरिकी कपास पर ड्यूटी हटाई गई है। इससे अमेरिकी कपास भारतीय कपास से 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। केजरीवाल ने कहा, "अक्तूबर में जब भारतीय किसानों की कपास मंडियों में आएगी, तब तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री सस्ती अमेरिकी कपास खरीद चुकी होगी। भारतीय किसानों की कपास बिकेगी ही नहीं। यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।"
कायर हैं ट्रंप
आप प्रमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'कायर' और 'बुजदिल' करार देते हुए कहा कि जिन देशों ने ट्रंप के सामने हिम्मत दिखाई, वहां ट्रंप को झुकना पड़ा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "यूरोपीय यूनियन, चीन, कनाडा और मैक्सिको ने ट्रंप के टैरिफ का जवाब कड़े टैरिफ से दिया, जिसके बाद ट्रंप को पीछे हटना पड़ा। लेकिन पता नहीं पीएम मोदी की क्या मजबूरी है कि वह ट्रंप के सामने भीगी बिल्ली बने हुए हैं।"
140 करोड़ लोग पीएम मोदी के साथ
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि अमेरिका के 50% टैरिफ के जवाब में भारत को 100% टैरिफ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, "क्या हम कमजोर देश हैं? हम 140 करोड़ लोगों का देश हैं। हमारी मार्केट बहुत बड़ी है। कोई भी देश भारत की नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर हम हिम्मत दिखाएं, तो ट्रंप को झुकना पड़ेगा।" उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह ट्रंप के सामने क्यों झुके हुए हैं और पूरे देश को इसका जवाब चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह रोजगार और उद्योगों के साथ-साथ देश के सम्मान का सवाल है, और 140 करोड़ लोग इस मुद्दे पर पीएम के साथ हैं।
अडानी पर तंज, गुजरात में रैली की घोषणा
केजरीवाल ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेते हुए तंज कसा और कहा कि इस फैसले के पीछे कुछ 'मजबूरियां' हो सकती हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आप 7 सितंबर 2025 को गुजरात के चोटिला में एक विशाल रैली आयोजित करेगी, जहां इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और किसान संगठनों से इस रैली में शामिल होने की अपील की।