मंत्रियों समेत एलजी हाउस पर धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों समेत उप-राज्यपाल के आवास पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव अंशू प्रकाश से मारपीट के बाद आईएएस अधिकारियों की तीन महीने से जारी हड़ताल पर एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखा था। जिस पर एक्शन न लेने के कारण केजरीवाल मंत्रियों समेत एलजी हाउस पर धरने पर बैठ गए हैं।

कजेरीवाल ने ट्वीट किया है कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर अपना पत्र सौंपा था, लेकिन उन्होंने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि यह एलजी का संवैधानिक दायित्व है कि वह हमारी मांगे सुने और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हमें धरने पर बैठना ही पड़ेगा।


दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर बताया कि हमारी एलजी साहब से 3 विनती हैं। एलजी सभी आईएएस अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं क्योंकि सर्विस विभाग के मुखिया आप हैं और काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और राशन की ‘डोर-स्टेप-डिलीवरी’ की योजना को मंजूर करें।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News