''AAP नेताओं के खिलाफ सभी मामले झूठे, एजेंसियां अपना समय कर रहीं बर्बाद'', सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले अरविंद केजरीवाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:15 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए सभी मामले "झूठे" हैं और दावा किया कि इन मामलों की जांच करना केंद्र और उसकी एजेंसियों के समय की बर्बादी है। आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शीर्ष अदालत की टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, “ जिस तरह से अदालत ने सवाल पूछे उससे लगा कि उन्होंने (एजेंसियों ने) एक तरह से हमारे खिलाफ गलत मामला दर्ज किया है।”
PunjabKesari
शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कथित लाभार्थी होने के बावजूद आम आदमी पार्टी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी नहीं बनाये जाने को लेकर वह प्रवर्तन निदेशालय से सिर्फ एक "कानूनी सवाल" पूछ रही है। केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियों ने इतने सारे मामले दर्ज किए लेकिन उनकी जांच के बाद कुछ नहीं निकला।
PunjabKesari
केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, "सभी मामले झूठे हैं। वे (एजेंसियां) जांच करती रहती हैं लेकिन जांच से कुछ नहीं निकलता। यह समय की बर्बादी है। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट आज (मनीष सिसोदिया मामले के संबंध में) सवाल पूछ रहा था, उससे पता चलता है कि यह एक झूठा मामला था।" उन्होंने कहा कि फर्जी मामलों की जांच से सरकार और उसकी एजेंसियों समेत सभी का समय बर्बाद होता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी को देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए। किसी को भी फर्जी मामलों में फंसाने से देश की प्रगति में मदद नहीं मिलेगी।"
PunjabKesari
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई करते हुए ED से पूछा था दिल्ली आबकारी नीति में कथित लाभार्थी होने के बावजूद एक राजनीतिक दल ‘आम आदमी पार्टी' (आप) को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है। शीर्ष अदालत ने ईडी से यह बताने को कहा था कि कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में आप को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News