अरुणाचल प्रदेश के नए एयरपोर्ट का नया नाम ''डोनी पोलो'', लोगों की श्रद्धा को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश के नए हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। ईटानगर के होलोंगी में इस नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा विकसित किया जा रहा है।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने को मंजूरी दे दी है। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने का प्रस्ताव पारित किया था।

 

बयान में कहा गया कि यह नाम ‘‘राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है। केंद्र सरकार ने जनवरी, 2019 में हवाई अड्डे के विकास को अपनी ‘सैद्धांतिक' मंजूरी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News