भाजपा अरुणाचल में पीपीए सरकार को देगी बाहर से समर्थन

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2016 - 11:51 PM (IST)

ईटानगर: पूर्वाेत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक और असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू की नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बाहर से समर्थन देगी। शर्मा ने भाजपा के सत्तारूढ़ पीपीए सरकार में शामिल होने के सवाल पर संवाददाताओं से स्पष्ट किया कि इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व लेगी लेकिन वर्तमान में भाजपा अरुणाचल प्रदेश में पीपीए सरकार को बाहर से समर्थन देगी।

उन्होंने कहा, पीपीए पहले ही गठबंधन का सदस्य है जिसका गठन पूर्वोत्तर क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ मिलकर गत मई महीने हुआ था, इसलिए अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार को एनईडीए सरकार के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां यह उल्लेख करना जरूरी हो गया है कि कांग्रेस के निर्वाचित 44 विधायकों में 43 सदस्य मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्रीय राजनीतिक दल में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों को पीपीए में शामिल करने को लेकर भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज 26 विधायकों को संसदीय सचिव के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News