जर्मनी चांसलर के भारत पहुंचने पर PM मोदी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 02:12 AM (IST)

नई दिल्ली: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज रात नौ बजकर 50 मिनट पर राजधानी के पालम स्थित वायु सेना एयरपोर्ट स्टेशन पर पहुँची। भारी भरकम प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत पहुँची सुश्री मर्केल की एयरपोर्ट स्टेशन पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने अगवानी की।  

सुश्री मर्केल के साथ आये प्रतिनिधिमंडल में उनके मंत्रिमंडल के छह वरिष्ठ वाइस चांसलर एवं आर्थिक मामलों के मंत्री सिग्मर गैबरियल, विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टाइमर, रक्षा मंत्री उर्सुला बोन डेर लियेन, खाद्य एवं कृषि मंत्री क्रिश्चियन स्कमीट, शिक्षा एवं शोध मंत्री जोहाना वांका तथा आर्थिक सहयोग विकास मंत्री गेर्ड मुलेर शामिल हैं। इनके अलावा कई राज्य मंत्री, विभागीय सचिव तथा उद्योगजगत के कई प्रमुख प्रतिनिधि भी आये हैं।
 
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के स्वागत में प्रधानमंत्री मोदी ने किया Tweet 
Namaste Chancellor Merkel! Warm welcome to you & the delegation. I look forward to fruitful discussions & strengthening India-Germany ties.

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News