मेक इन इंडिया की सफलता से अकेले रक्षा क्षेत्र में पैदा होंगे रोजगार के 30 लाख अवसर

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 02:07 AM (IST)

अहमदाबाद: रक्षा मंत्री मनोहर परीर्कर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के सफल होने पर अकेले रक्षा क्षेत्र में रोजगार के 20 से 30 लाख अवसर पैदा होंगे। परीर्कर ने आज मध्य गुजरात के वडताल शहर में पूर्व सैनिकों के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री के दो अन्य पसंदीदा कार्यक्रम स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ सफल हो रहे हैं वैसे ही अगर मेक इन इंडिया भी पूरी तरह कारगर हुआ तो अकेले रक्षा क्षेत्र से 20 से 30 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 
 
उन्होंने कहा कि अभी से पूरी दुनिया में यह संदेश है कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में कुछ जरूरी चीजों को छोड कर अन्य का आयात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट हैं कि अगर आपको हमे कुछ देना है तो आप भारत में आकर इसे बनाए। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर 21 परम वीर चक्र विजेताओं पर एक ङ्क्षहदी पुस्तक का विमोचन भी किया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News