फेसबुक पर वायरल हुआ ‘FAKE’ मैसेज, जानें इसका सच!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2015 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: फेसबुक पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा है कि फेसबुक ने एक मंथली सब्सक्रिप्शन पॉलिसी शुरू की है जिससे यूजर $5.99 देकर इस सोशल साइट पर अपनी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं। फेसबुक ने लोगों को फेक प्राइवेसी मेसेज से बचने की सलाह दी है।

इस मेसेज में यह भी लिखा है कि अगर कुछ दिनों में आपने यह मेसेज शेयर नहीं किया और यह पॉलिसी नहीं ली तो अपके तमाम पोस्ट और मेसेज पब्लिक कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, वे मेसेज और फोटो भी पब्लिक कर दिए जाएंगे जो आपने फेसबुक से हटा दिए हैं।

फेसबुक पर फैलते इस फेक मेसेज को देखते हुए फेसबुक ने अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है, मार्स पर शायद पानी हो सकता है, पर आप इंटरनेट पर फैल रहे सभी मेसेज का यकीन ना करें। फेसबुक फ्री है और हमेशा फ्री ही रहेगा। ये मेसेज पूरी तरह से फेक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News