गुप्त पत्र से नया खुलासा: सुभाष चंद्र बोस ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी से बेटी भी थी!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सार्वजनिक की गई फाइलों में अब एक और नया खुलासा हुआ है लेकिन यह अपुष्ट है। दरअसल, इन फाइलों में ही एक गुप्त पत्र में सामने आया है जोकि 12 मई 1948 का है। इस पत्र में उनकी दूसरी पत्नी का जिक्र है। पत्र के मुताबिक नेताजी की दूसरी पत्नी चेक मूल की थी और उनसे उन्हें एक बेटी भी हुई थी। बेटी का नाम था नीमा। एक अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने यह खबर छापी है।

अखबार के मुताबिक बोस ने यूरोप यात्रा के दौरान यह शादी की थी हालांकि नेताजी के प्रपौत्र सुगाता बोस ने ऐसी किसी भी शादी से इनकार किया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों ने नेताजी की पत्नी एमिली को ही उनकी दूसरी बीवी समझ लिया होगा। इसी पत्र में अरविंद बोस का भी जिक्र है जो किसी छात्र सम्मेलन में हिस्सा लेने 1947 में प्राग गए थे। वह इस चेक महिला से मिले थे।

महिला ने अरविंद को बोस की आत्मकथा की 3 पांडुलिपियां भी दी थीं और उस महिला ने नेताजी के राइटिंग केस समेत दूसरी कुछ चीजें अरविंद को दी थीं। इस पत्र में जिक्र है कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी। महिला ने अरबिंदो से कहा था कि तीसरी पांडुलिपि प्रकाशित न कराएं क्योंकि उसमें कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे साबित हो जाएगा कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News