Acid Attack Act को लेकर सुप्रीम कोर्ट का 4 राज्‍यों को नाटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2015 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्‍ली: एसिड अटैक एक्‍ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 राज्‍यों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, एसिड एक्ट मामले में हलफनामे दाखिल ना करने से नाराज होकर उच्‍चतम न्‍यायालय ने राज्‍यों को कड़ी फटकार लगाई और नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, मिजोरम, केरल और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना आपके ख‍िलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कर्रवाई की जाएं। कोर्ट ने अफसरों को कहा कि उन्‍हें सबसे बडी अदालत की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के पीड़‍ितों को मेडिकल सुविधा, मुआवजा और उनके पुर्नवास के लिए गाइडलाइन जारी की थी और सारे राज्यों से हलफनामा दाखिल कर बताने को कहा था कि गाइडलाइन को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News