जेलों में कराई जाएगी Video conferencing की व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2015 - 09:49 AM (IST)

इलाहाबाद:उत्तर प्रदेश में अदालत में सुनवाई के दौरान अपराधियों के फरार होने की आशंका के मद्देनजर जेलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।  

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की कारागारों के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की कवायद जारी है । सूबे की जेलों में आधुनिक तकनीक से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं और संवेदनशील जेलों में जैमर लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि साथ ही जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं औरं सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी होगी । सूत्रों के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में स्थित जेलों को स्थानांतरित करने के मसले पर सरकार गंभीर है। इसके लिए जिला स्तर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News