भूमि अधिग्रहण अध्यादेश आज हो जाएगा समाप्त

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली : विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश आज समाप्त होते ही इसके स्थान पर अब 2013 का संबंधित कानून फिर से प्रभावी हो जाएगा।  मोदी सरकार ने 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में कई बदलाव करते हुए गत वर्ष दिसंबर में एक अध्यादेश जारी किया था जिसकी मियाद दो बार बढ़ाई गई थी।
 
सरकार संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लाई थी और इसे लोकसभा में पारित कराया गया था लेकिन विपक्ष के कड़े विरोध को देखते हुए इसे राज्यसभा में नहीं लाया गया था। बजट सत्र के दूसरे चरण में इस विधेयक को संसद की संयुक्त संसदीय समिति को सौंप दिया गया था जिसे मानसून सत्र की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट देनी थी। 
 
लेकिन समिति समय पर अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई और उसने इसके लिए शीतकालीन सत्र की शुरुआत तक का समय ले लिया।  पिछली बार जारी अध्यादेश की अवधि आज समाप्त हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रेडियो पर अपने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में इस अध्यादेश को पुन: जारी नहीं करने की घोषणा कर दी थी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार 13 अन्य कानूनों के तहत अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का मुआवजा भी भूमि अधिग्रहण कानून के अनुरूप देगी। पीएम मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित कोई सुझाव सरकार को दिया जाता है तो वह उस पर खुले मन से विचार करेगी तथा उसे प्रस्तावित कानून में शामिल करेगी।  
 
भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक का लगभग सभी विपक्षी दल और सरकार में शामिल कुछ दल भी लगातार विरोध करते रहे हैं। कांग्रेस ने इसके खिलाफ देश में कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से 2013 के कानून में जो संशोधन किए हैं वे पूरी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News