ISRO: श्रीहरिकोटा के स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ GSLV-D6

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2015 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6 श्रीहरिकोटा के स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर से सेना के लिए बने सेैटेलाइट को 4 बजकर 52 मिनट पर अंतरिक्ष में भेजा गया।

बता दें कि जी.एस.एल.वी. में भारत में बना क्रायोजेनिक इंजन लगा है। GSAT-6 का वजन 416 टन है और ये 50 मीटर ऊंचा है। ये सैटेलाइट अपने साथ 6 मीटर चौड़ा एक एंटिना ले जा रहा है, जिसका मकसद छोटे हैंडसेट के जरिये डाटा, वीडियो या आवाज को एक जगह से दूसरी जगह भेजना है।

इसका इस्तेमाल डिफेंस यानी सामरिक सेक्टर में होगा ताकि दूर-दराज के इलाके में भी छोटे हैंडसेट के जरिये संपर्क साधा जा सके। इसरो ने कहा कि जीसैट-6 एस बैंड और सी-बैंड के माध्यम से संचार मुहैया कराएगा। उपग्रह की जीवन अवधि नौ वर्ष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News