पटेल आरक्षण हुआ हिंसक, सूरत में लगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2015 - 12:54 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय ने मंगलवार को हार्दिक पटेल की रिहाई के बाद एक बस दो मोटरसाइकिलों समेत कई अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गुजरात के गृहमंत्री रजनी पटेल के घर को भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पंहुचाया। आंदोलन को उग्र होते देख प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश दे दिए हैं। सूरत के दो थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए है। 
 
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया और इस घटना की जांच के आदेश दिए है। अपने संदेश में आनंदीबेन ने कहा कि आज की घटनाओं पर वह अफसोस जताती हैं और उनकी सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराएगी।
 
उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। आनंदीबेन पटेल ने शांति की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी गुजरात के लोगों से अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और कानून-व्यवस्था बाधित करने की गतिविधियों में शामिल नहीं हों।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे कोई अफवाह फैलाने और अफवाहों पर विश्वास करने से बचें तथा पूरे गुजरात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन का सहयोग करें।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News