अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की पत्नी ने उठाया फोन, बोली....
punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2015 - 04:22 PM (IST)
नई दिल्लीः मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ता और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। एक अंग्रेजी चैनल ने इस बात के पुख्ता सबूत जुटाए हैं।
टाइम्स नाउ के रिपोर्टर ने कराची में दाऊद इब्राहिम के घर फोन किया और दाऊद की पत्नी महजबीन शेख से बात की। इस बातचीत में दाऊद की पत्नी मेहजबीन कह रही है कि वह कराची से ही बोल रही है।
एक नजर बातचीत पर
महजबीन शेखः हलो! अस्लाम आलेकुम
रिपोर्टरः क्या मैं मेहजबीन शेख से बात कर रहा हूं?
महजबीन शेखः जी।
रिपोर्टरः क्या आप कराची से बात कर रही हैं?
महजबीन शेखः जी
रिपोर्टरः जी मुझे बस पूछना था, क्या आप दाऊद इब्राहिम की बीवी बोल रही हैं?
महजबीन शेखः जी वो सो रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय खुफिया एजैंसियों को दाऊद के पाकिस्तान में होने के सबूत मिले हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज को दाऊद के पाकिस्तान में होने के सबूत सौंपेंगे।
दस्तावेजों से साफ है कि दाऊद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कराची में रहता है और वह बार-बार दुबई की यात्रा करता है। खुफिया एजैंसियों को दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन के नाम का एक टैलीफोन बिल और दाऊद के कई पासपोर्ट भी मिले हैं।
