राजनाथ ने सभी दलों से GST विधेयक पर समर्थन की अपील

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2015 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सभी राजनीतिक दलों से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक को संसद में पारित कराने में सहयोग की अपील की। सिंह ने यहां व्यापारियों के एक सम्मेलन में कहा, "भारतीय और चीनी अर्थव्यवस्था के कारण ही आज पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और भारत के आर्थिक विकास के लिए यह विधेयक काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए संसद में जारी गतिरोध के बावजूद हम इसे दोनों सदनों में पारित कराने की कोशिश कर रहे हैं।"

संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडु ने भी विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर विधेयक को पारित नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए इसे पारित करने की अपील की। 

उल्लेखनीय है कि सरकार अगले साल 01 अप्रैल से जी.एस.टी. लागू करना चाहती है और राज्यसभा में उसके पास इस विधेयक को पारित कराने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं है। संसद में विपक्षी दलों के हंगामे को देखते हुए वर्तमान मानसून सत्र में इसका पारित होना संदिग्ध लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News