मुकेश मीणा के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एसीबी के ज्वाइंट सीपी मुकेश मीणा के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में मीणा पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट में इस मामले पर आज सुनवाई होगी।

दिल्ली सरकार ने मीणा पर आरोप लगाएं है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सीएम कार्यालय के तहत चलने वाली एंटी करप्शन हेल्पलाइन को बंद करने का आदेश दिया। उन्होंने रंगे हाथ पकड़े गए डीडीए कर्मचारियों पर भी एफआईआर नहीं होने दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरुद्ध एसीबी दफ्तर से सभी सीसीटीवी कैमरा हटाने का आदेश दिया।

इसके अलावा डायरेक्टर विजिलेंस का आदेश था कि मीणा ट्रेनिंग और अंडर ट्रायल केसों की मॉनिटरिंग करेंगे, लेकिन मीणा दूसरे विभागों में भी दखल दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले महीने कोर्ट में याचिका दायर कर एंटी करप्शन ब्रांच में मीणा की नियुक्ति को अवैध ठहराया था, लेकिन कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कोई राहत न देते हुए कहा था कि मीणा कानून के मुताबिक़ काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News