राहुल गांधी ने की आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2015 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली; कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के गुरदासपुर में आज तड़के हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उम्मीद जताई है कि हालात पर जल्द काबू पाया जाएगा।  गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘मैं उन परिवरों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हमले में अपने परिजन खोए हैं।’ 

 उन्होंने कहा कि वह गुरुदास में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और उन्हें विश्वास है कि सुरक्षा बल जल्द ही स्थिति काबू में कर लेंगे। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इस हमले से पाकिस्तान की मंशा पर कई सवाल उठते हैं और सरकार को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने चाहिए।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News