धू-धू कर जल उठी चलती कार, हुई खाक

Thursday, Jul 23, 2015 - 04:49 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के जेएलएन मार्ग पर गुरुवार दोपहर सड़क पर चल रही एक कार से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। इससे सड़क पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं। यह कार यूनिवर्सिटी से रामबाग चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान इंजन की ओर से धुआं निकलने लगा और चंद सेकंड्स में ही यह धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया। लपटें इतनी ज्यादा थीं कि यह धुआं दूर-दूर तक आसमान में फैल गया था।
 
गनीमत रही कि कार का ड्राइवर स्थिति को भांपकर लपटें शुरू होने से पहले ही सीट से कूदकर बाहर आ गया। हादसा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ। हादसे के दौरान तमाशबीनों की भीड़ लग गई। करीब एक घंटे तक कार धू-धू कर जलती रही। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि हादसा कार के इंजन में गर्मी बढ़ने से हुआ। इससे उसमें चिंगारी के साथ धुआं निकला और आग लग गई। 
 
Advertising