सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें Apply

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2015 - 11:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम चौकीदारों के रिक्त 8,117 पदों पर नियमानुसार भर्ती करने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। राज्य के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने यह निर्देश आज यहां गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पुलिस कर्मी एवं पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक पूर्ण तन्मयता के साथ संपादित कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें। 

उन्होंने प्रदेश के 18 जोनों में 18 विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के भवनों का निर्माण यथाशीघ्र कराने के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गाकिायाबाद एवं कन्नौज में विधि विज्ञान प्रयोगशाला हेतु आवश्यक निर्गत धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कराकर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह जिलों में अत्याधुनिक पुलिस कण्ट्रोल रूम के स्थापना के क्रम में चार जिलों कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और गाकिायाबाद में अत्याधुनिक पुलिस कण्ट्रोल रूम क्रियाशील हो जाने के फलस्वरूप अवशेष जनपद वाराणसी एवं आगरा में भी इसी तहत पुलिस कण्ट्रोल रूम क्रियाशील कराया जाये। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News