व्यापमं घोटाला- संयुक्त राष्ट्र में उठा पत्रकार अक्षय की मौत का मामला

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2015 - 04:55 PM (IST)

भोपाल। व्यापमं घोटाला मोदी सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी का सबब बन गया है। मध्यप्रदेश में इस मामले को कवर करने आए टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर यूनाइटेड नेशंस (संयुक्त राष्ट्र) ने गहरी संवेदना जताते हुए मोदी सरकार से इसकी सही जांच पड़ताल करने की मांग की है।

अक्षय सिंह व्यापमं घोटाले से जुड़ी नम्रता डामोर की मौत के मामले पर स्टोरी करने मध्यप्रदेश के झाबुआ आए थे। वहां उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। हालांकि, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नम्रता डामोर सहित अक्षय सिंह की मौत की जांच अपने हाथ में ले ली है। 

संयुक्त राष्ट्र में यूनेस्को की डीजी इरीना बोकोवा ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने अक्षय के परिवार के साथ संवेदना जताते हुए कहा कि अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। भारत सरकार को इस मामले की ठीक से जांच करवानी चाहिए। मध्यप्रदेश के इस चर्चित घोटाले से जुड़े मामलों में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इन मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 36 है।
  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News