यूपी के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद की लालबत्ती लगी कार का चालान

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2015 - 01:04 PM (IST)

लखनऊ: सत्तारूढ़ सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद की लालबत्ती लगी अंबेसडर कार तथा बस्ती के पूर्व विधायक एस.जायसवाल की स्कार्पियो कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा करना मंहगा पड़ गया। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों वाहनों का चालान कर दिया। दोनों वाहनों को नगर निगम की क्रेन से उठाकर कसमंडा हाउस के सामने ले जाया गया, जहां 1100-1100 रुपये जुर्माना वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ा गया।
 
सीओ यातायात रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को मत्स्य एवं लघु उद्योग मंत्री इकबाल महमूद की लालबत्ती लगी अम्बेस्डर कार लालबाग स्थित एक रेस्त्रां के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। गाड़ी में उनका चालक था, जो किसी काम से वहां आया था। चालक कार खड़ी कर चला गया था। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से अम्बेस्डर को उठवा लिया। इसके अलावा बस्ती के पूर्व कांग्र्रेस विधायक एस जायसवाल की स्कार्पियो भोपाल हाउस के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। पूर्व विधायक यहां वाहन खड़ा कर अपने काम से चले गए थे। अभियान के तहत दोनों वाहनों का चालान किया गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News