नूडल्स खाने के बाद पांच लोग बीमार, प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2015 - 10:12 PM (IST)

शिलांग: नूडल्स खाने के बाद यहां एक ही परिवार के चार नाबालिग बच्चों समेत पांच लोगों को तबीयत बिगडऩे के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक शहरी विवेक सीम ने कहा, ‘‘बच्चों के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और असंज्ञेय मामला होने की वजह से हम मंजूरी के लिए अदालत जा रहे हैं।’’  

लाबान थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के लॉउसोहटन इलाके के रहने वाले बच्चों ने कल स्थानीय बाजार से खरीदे गये नूडल्स खाने के बाद तेज सिर दर्द और उल्टी की शिकायत की।  खाद्य सुरक्षा उपायुक्त एस एन संगमा ने कहा, ‘‘इनमें से तीन को गणेश दास अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो अन्य को तत्काल चिकित्सकीय सहायता के लिए शिलांग सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।’’ संगमा के अनुसार खाद्य सुरक्षा कार्यालय ने तत्काल घटना के मामले में जांच का आदेश दिया और रिपोर्ट का इंतजार है।  विषाक्तता की संभावना को खारिज नहीं करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी हालत आज स्थिर बताई जाती है लेकिन उनके बीमार होने का कारण पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News