जिलाधिकारी ने किया बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 03:51 PM (IST)

बुलन्दशहर (मनोज): ग्राम चंदेरू व बिलसूरी स्थित प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला ने नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकों वितरण किया। सर्वशिक्षा अभियान के तहत इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चुनकूराम पटेल, उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद  अतुल कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी  महेष चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी समय सिंह नागर उपस्थित रहे।  जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर रहने की अपील। 
 
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के बीच पुन: किसी दिन आकर उनकी परीक्षा लेने के लिए भी कहा। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि बच्चें की देश का भविष्य है और भविष्य को कमरे में कैद नहीं किया जाता है बल्कि उन्हें देश की बढ़ती हुई तकनीकियों के लिए अग्रसर किया जाता है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने सिकन्द्राबाद के रामबाड़ा पार्क में वृक्षारोपण भी किया और वृक्षों को लगाने की लोगों से अपील की। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News