एप्पल ने लॉन्च की Apple pay सर्विस, जानिए किस तरह से होगा इसका इस्तेमाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2015 - 01:22 AM (IST)

एप्पल WWDC2015 में यात्रियों, पर्यटकों आदि के लिए एक नए फीचर ''Apple Pay'' की घोषणा की है जिसमें बसों, ट्रेनों आदि में यात्रा करने के लिए अब जेब में पैसा रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए यात्री अपने मोबाइल से एप्पल पे का इस्तेमाल कर सीधा ही पैसों का भुगतान कर सकेगे।

एप्पल पे के जरिए अब यू.के. के एप्पल यूजर भी मोबाइल के जरिए पेमैंट कर सकेेंगे। लंदन की लोकल ट्रांसपोर्ट के अलावा यू.के. के 2 लाख 50 हजार जगहों पर एप्पल के पे के जरिए जुलाई से पेमैंट की जा सकेगी। एप्पल पे ने अपना दायरा यू.एस. में भी बढ़ा दिया है और जुलाई से 10 लाख से ज्यादा स्थानों पर एप्पल के जरिए पेमैंट करने का विकल्प उपलब्ध होगा। इसकों लेकर एप्पल ने बड़े बैंकों आदि से समझोता किया है जिससे लोग एप्पल पेय का इस्तेमाल कर सीधे भुगतान कर सकेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News