आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश ने भारत को ‘ जीरो टॉलरेन्स’ का भरोसा दिलाया

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 08:57 PM (IST)

ढाका. बांग्लादेश  ने भारत को आतंकवाद एवं मकाहबी कट्टरवाद के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में पूर्ण सहयोग का शुक्रवार को वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने का भरोसा दिलाया। बांग्लादेश  ने यह भरोसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश  की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय शिखर बैठक में दिया। मोदी बांग्लादेश  की दो दिन की यात्रा पर आज सुबह ढाका आए हैं। विदेश सचिव एस जयशंकर ने शिखर बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि बांज्लादेश में पहली बार ‘ जीरो टॉलरेन्स’ का शद सुनने में आया है। यह एक बहुत बड़ी बात है।

 

उनसे पूछा गया था कि आतंकवाद एवं मकाहबी उन्माद की चुनौती को लेकर बांग्लादेश से क्या बात हुई है। जयशंकर ने कहा कि भारत बांज्लादेश के इस आश्वासन का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वास है कि भूमि एवं जलीय सीमा के मसले का समाधान हो जाने के बाद भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा प्रबंधन में और सुधार आएगा। इससे घुसपैठ भी रुक पाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने सुरक्षा के लिए भारत की काफी मदद की है और उससे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में शांति बनाने में काफी मदद मिली है। विदेश सचिव ने कहा कि सुरक्षा  से दोनों देशों के बीच तटरक्षक बलों के बीच सहयोग, मानव (औरतों एवं बच्चों की) तथा नशीले पदार्थों की तस्करी, नकली नोटों के चलन आदि सीमा पार अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी।  सीमा भूमि आदान प्रदान समझौते के क्रियान्वयन के बारे में एक सवाल पर जयशंकर ने कहा कि सीमांकन, बस्तियों में रहने वाले लोगों की गिनती एवं उनकी नागरिकता के विकल्प देने आदि की प्रक्रिया एवं रूपरेखा के बारे में अभी काफी काम होना बाकी है। इसलिये इसे क्रियान्वयन की समयसीमा बताना कठिन है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News