जम्मू कश्मीर:मैगी के 103 नमूने जांच के लिए भेजे

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 12:05 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: मैगी में लैड और एमएसजी पाए जाने के विवाद को लेकर जम्मू कश्मीर में भी औषधि एवं खाद्य नियंत्रण संगठन (डी.एफ.सी.ओ.) ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 103 नमूने मैगी नूडल्स के जांच के लिए विश्लेषणात्मक प्रयोगशालाओं के लिए भेज दिए हैं। नियंत्रक के अनुसार विभाग ने मैगी के 3292  बक्से और 30,867 पैकेट जब्त किये गये हैं। उन्होंने खाद्य व्यापार ऑपरेटरों को चेतावनी दी कि अगर कोई ऑपरेटर मैगी की बिक्री के संदर्भ में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम (एफएसएसए) 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, नियंत्रक ने आम जनता को सलाह दी कि जब तक मैगी के नमूनों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती तब तक वे मैगी का उपभोग न करें। उन्होंने कहा कि जब तक मैगी और अन्य प्रकार के नूडल्स के सुरक्षित और पौष्टिक उत्पाद बाजार में उपलब्ध नहीं होते तब तक मैगी और नूडल्स के नमूने उठाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News