इस खूबसूरत बहू ने ससुराल में ही कर डाला कांड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2015 - 04:43 PM (IST)

बरेली: अकसर ससुराल द्वारा बहु को सताने की खबरें आती रहती हैं लेकिन, एक बहु की ऐसी हरकत देखने को मिली जिसे पढ़ आप भी सोच में पढ़ जाएंगे। बरेली के आंवला निवासी बर्तन कारोबारी प्रदीप अग्रवाल की बेटी साक्षी अग्रवाल ने अपने ही ससुराल में 25 लाख की डकैती करवा ससुरालवालों को बर्बाद करने की पूरी कोशिक  की। जहां प्रदीप अग्रवाल ने अपनी बेटी साक्षी अग्रवाल को बड़े नाजों से पाला, पढ़ाया लिखाया, एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दी वहीं, बेटी ने इन सब की कदर न करते हुए बाप की इज्जत को रौंदते हुए अपने ससुराल वालों का भी सिर नीचा कर दिया। 

एयर होस्टेस का कोर्स कर रही साक्षी आठवीं पास समर खान के प्रेमजाल में फंसकर माता-पिता के दुलार को भूलने में जरा भी देर न लगाई। माता-पिता ने भी 17 अप्रैल 2015 को लाखों रुपये खर्च कर बेटी की बड़ी धूमधाम से शादी की। गवां के दीपक अग्रवाल ने भी अपनी पुत्रवधू का शानदार स्वागत किया। घर में इतना प्यार मिला कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता लेकिन इस सब के बावजुद साक्षी ने जो किया, उससे माता पिता के दुलार को बड़ा झटका लगा।

यूपी के संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां कस्बे में पेट्रोल पंप स्वामी के घर पर हुई पच्चीस लाख की डकैती का सनसनीखेज खुलासा जब पुलिस ने किया तो सबके पैरो तले जमीन खिसक गई। पुलिस की छानबीन के मुताबिक साक्षी ने अपने आपराधिक छवि वाले आंवला (बरेली) के प्रेमी के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिलाया था। फिलहाल पुलिस ने साक्षी व उसके प्रेमी समेत तीन को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत एक होंडा सिटी कार को बरामद कर लिया है।

दरअसल, रजपुरा थाने के गवां कस्बे में 23 मई को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप स्वामी/खाद व्यापारी दीपक अग्रवाल पुत्र योगेंद्र अग्रवाल के घर में घुसकर चार लुटेरों ने भतीजी प्रियंका व पुत्रवधू साक्षी को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवर, नगदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि करीब पच्चीस लाख रुपये की संपत्ति लूट ली थी। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने वारदात के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष रजपुरा, हयातनगर व धनारी के साथ क्राइम ब्रांच की दो टीमें लगाईं।

परिजनों के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला कि इन सब साजिश के पीछे बहु साक्षी का हाथ है। क्राइम ब्रांच ने आंवला जाकर जानकारी की तो पता चला कि साक्षी का वहां समर पुत्र मोईन खान निवासी मोहल्ला किला, आंवला नाम का एक प्रेमी है, जिससे वह शादी करना चाहती थी, और उसी के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। 

पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि रजपुरा क्षेत्र में ही अनूपशहर रोड भौपत चौराहे से एक होंडा सिटी कार को पकड़ा गया। जिसमें से समर पुत्र मोईन खान और हरियाणा के सोनीपत जिले के गुहाना थाना क्षेत्र निवासी विकास नारंग उर्फ विक्की पुत्र विशंभर लाल नारंग को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक-एक तमंचा, कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ के बाद गृह स्वामी दीपक अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल की पत्नी साक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी समर ने पूछताछ में साक्षी के साथ संबंधों को स्वीकारते हुए बताया कि वह दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रुपया नहीं था इसलिए परिजनों के कहने पर साक्षी ने किसी और से शादी कर ली। इसके बाद ससुराल में बड़ी लूट को अंजाम देकर मुंबई भागने की योजना बनाई थी। करीब पांच साल पहले शुरू हुई साक्षी और समर खान की लव स्टोरी का अंजाम फिलहाल अब जेल में ही पूरा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News