दिग्विजय की सुरक्षा में बड़ी चूक, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 02:51 PM (IST)

गुना: कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने पर एक एएसआई और दो प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।  


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिंह की सुरक्षा में 2 मई को लापरवाही बरतने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सत्येन्द्रसिंह तोमर ने चांचोड़ा थाना क्षेत्र के बीनागंज पुलिस चौकी में पदस्थ एक ए.एस.आई. मानपाल सिंह भदौरिया और गुना के पुलिस कंट्रोल रुम में तैनात प्रधान आरक्षक साबिर अली एवं नंद किशोर को निलंबित कर दिया है।   


सूत्रों के अनुसार 2 मई को सिंह कार से राघौगढ़ से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान सिंह के साथ कुछ दूरी तक पुलिस का वाहन चला लेकिन चांचौड़ा थाने की सीमा आते ही पुलिस सुरक्षा का दायरा उनके काफिले से हट गया। वह बगैर पुलिस सुरक्षा के गुना जिले की सीमा को पार करते हुए राजगढ़ जिले के व्यावरा थाना की सीमा में पहुंच गए, जहां उन्हें राजगढ़ पुलिस ने प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा प्रदान की। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  तोमर ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंवित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News