अमरनाथ यात्रा पर ये है नया खतरा, सेना ने भी दी चेतावनी!(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां वैसे ही अलर्ट पर हैं, लेकिन इसी बीच अमरनाथ यात्रा पर अब एक नया खतरा मंडराने लगा है। यात्रियों को यह खतरा जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के नए पैंतरे से हैं, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। 

सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, इस बार अमरनाथ यात्रा में उपद्रव फैलाने की गंभीर कोशिश की जाएगी, क्योंकि इन दिनों अलगाववादियों के गुटों में खुद को बड़े जनाधार वाला साबित करने की होड़ लगी है और इस कोशिश में बेस कैंप से यात्रा रूट तक यात्रियों के जत्थों पर पत्थरबाजी की जा सकती है। दरअसल, अलगाववादियों के सभी गुट यात्रा अवधि में कटौती चाहते हैं, लेकिन श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार इसके लिए राजी नहीं है। 

इसके चलते सेना ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। यात्रा में खलल की आशंका के मद्देनजर सेना की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जा रही है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरू होने वाली है और इस बार लंगर कमेटियों की सुरक्षा के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News