अमरीकी एजैंसी का खुलासा, भारत में पड़ सकता है भयानक अकाल

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे भारत के लिए एक और  बुरी खबर है। एक अमरीकी एजैंसी का पूर्वानुमान है कि आने वाले समय में भारत में बहुत बड़ा अकाल पडऩे वाला है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली अमरीकी संस्था ऐक्यूवेदर का कहना है कि पसिफिक में बहुत बड़े चक्रवाती तूफान सक्रिय हैं जो मॉनसून को रोक सकते हैं। इसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों की खेती प्रभावित होगी।

एजैंसी के अनुसार अकाल की यह स्थिति एल नीनो (तापमान बढऩे) प्रभाव की वजह से पैदा होगी। समुद्रतल का तापमान बढ़ता-घटता रहता है। इसी वजह के कारण औसत से ज्यादा चक्रवातीय तूफान आते हैं।

वहीं एक सीनियर मौसम विज्ञानी ने ऐक्युवेदर की रिपोर्टर पर कहा, ''एल नीनो की वजह से तूफान आते हैं लेकिन इसके लिए अभी से घबराहट फैलाने की क्या जरूरत है? हमने जरूरी सूचनाएं संबंधित मंत्रालयों के साथ साझा कर दी हैं।'' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब पिछले साल 12 फीसदी कम बारिश हुई थी तब भी हालात को संभाल लिया गया था। हालांकि ऐक्युवेदर ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत में अकाल की स्थिति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News