5 प्रतिशत आरक्षण को मानी सरकार, गुर्जर आंदोलन समाप्त

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 02:32 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान में पिछले आठ दिनों से चल रहा गुर्जर आंरक्षण आंदोलन को राज्य सरकार एवं आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच आज रात हुए समझौते के बाद समाप्त कर दिया जाएगा। राज्य सचिवालय में आज पांचवें दौर की चली लंबी वार्ता के बाद दोनों पक्षों में आठ ङ्क्षबदुओं पर सहमति बनी तथा इसके बाद लिखित प्रारुप तैयार कर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई।  वार्ता के बाद संयुक्त रुप से राज्य सरकार की ओर से संसदीय मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड एवं संघर्ष समिति के कर्नल किरोडी सिंह बैसला सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से मीडियाकर्मियों को समझौता एवं सहमति का ऐलान कर आंदोलन समाप्ति की घोषणा की। 
 
राठौड ने कहा कि राज्य सरकार गुर्जरों को विशेष पिछडा वर्ग में अलग से पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कटिबद्ध है तथा आज हुई वार्ता में आठ ङ्क्षबदुओं पर आम सहमति कायम की गई। इसके बाद समझौता का प्रारुप तैयार कर राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राठौड ,सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने तथा आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से कर्नल किरोडी सिंह बैसला सहित 19 प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News