एम्स मुद्दे पर जम्मू में विरोध प्रदर्शन शुरू (देखिए तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 02:30 PM (IST)

जम्मू: हाथों में काले झंडे, सरकार के खिलाफ नारे, सड़कों पर इक्का-दुक्का गाडिय़ां, बंद दुकानें और जगह-जगह प्रदर्शन, जम्मू बंद की शुरूआत इस तरह से हुई। सरकार के विरोध में लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिला।

यह गुस्सा जम्मू के लिए घोषित एम्स को श्रीनगर स्थानांतरित करने और तवी में बनने वाली कृत्रिम झील को रोकने के खिलाफ था। जम्मू बंद का आहवान सभी राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने मिलकर दिया था। इसमें बार एसोसिएशन जम्मू और चैंबर आफ  कामर्स का सहयोग भी शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि जगह-जगह सरकार के पुतले भी जलाए।

वहीं आज केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू दौरे पर आए हुए हैं। लोगों की नाराजगी है कि एम्स जैसे संस्थान को जम्मू के लिए घोषित किया गया, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका नीवं पत्थर रखा फिर क्यों इसे कश्मीर को दे दिया गया। जम्मू भेदभाव का आरोप लगाते हुए संगठनों ने पीडीपी-भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News