नेपाल में भूकंप के झटके

punjabkesari.in Monday, May 11, 2015 - 03:36 AM (IST)

काठमांडू(प.स.): नेपाल में कल देर रात से सुबह तक भूकंप के 3 ताजा झटके आए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वहीं पिछले माह के आखिर में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 8000 के पार हो गई है। भूस्खलन और हिमस्खलन के चलते लोकप्रिय लांगतांग ट्रैकिंग क्षेत्र में राहत कार्य रोकना पड़ा है।

उधर भूकंप के बाद एकजुट हुए विरोधी राजनीतिक दलों ने पिछले काफी समय से लंबित संविधान रचना को लेकर मतभेदों को दरकिनार करने और इसे जल्दी अंतिम रूप देने के लिए काम करने पर सहमति जताई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News