केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने वनकर्मी को जड़ा तमाचा!

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2015 - 07:50 PM (IST)

पीलीभीत: प्राय:विवादों में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी आज फिर एक बडे विवाद में फंस गयीं ,उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश वन विभाग के एक कर्मचारी ने तमाचा और ठोकर मारने का आरोप लगाया है। पीलीभीत के जिलाधिकारी ओ एन सिंह ने बताया कि वन विभाग के निकासी मुहर्रिर रुपलाल ने उनसे शिकायत की  है कि मेनका गांधी एक कार्यक्रम में शामिल होने आज पूरनपुर जा रहीं थी तभी जंगल में उन्हें आग लगी दिखाई दी।

इससे नाराज मेनका पास ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र की माला वन रेंज की गढा चेक पोस्ट पर जा पहुंची। मेनका ने वहां मौजूद डिप्टी रेंजर महेश प्रसाद को डांट लगायी तो वह यह कहकर वहां से खिसक लिये कि यह उनका क्षेत्र नहीं है। रुपलाल ने आरोप लगाया कि इसके बाद मेनका गांधी ने अपने साथ तैनात पुलिसकर्मियों से उसे पकडवा लिया और तमाचा जड दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और मेनका ने उसे पैर से ठोकरें मारीं। सिंह ने बताया कि वह तथा राज्य के खादी और ग्रामोद्योग राज्य मंत्री रियाज अहमद टाइगर रिजर्व के कार्यालय में चल रही राइफल शूटिंग प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद थे।

घटना के बाद रुपलाल वहां पहुंचा और उनको तथा अहमद को घटना की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने रुपलाल से पूरे मामले की लिखित शिकायत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि यदि रुपलाल उनसे लिखित शिकायत करेगा तो वह पूरे प्रकरण की जांच करायेंगे। अहमद ने घटना की निन्दा की है। इस मामले में गांधी की टिप्पणी नहीं मिल पायी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News