आम श्रद्धालुओं की तरह दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2015 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन आज यहां दक्षिणेश्वर में कालीबाड़ी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। मोदी सुबह लगभग आठ बजे मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां 15 मिनट तक पूजा की। उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी थे। काली मंदिर में प्रधानमंत्री ने गुजराती में एक संदेश भी लिखा। मंदिर से निकलने के बाद मोदी बेलूर मठ गए जहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन से जुड़े संतों से मुलाकात की।

मोदी बेलूर मठ पहुंचने पर सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के कमरे में गए। अपने आदर्श स्वामी विवेकानंद के कमरे में उन्होंने कुछ देर तक रुक कर प्रार्थना की। हावड़ा के बेलूर मठ में मोदी ने स्वामी विवेकानंद की समाधि पर ध्यान लगाया। इस दौरान बेलूर मठ के संत भी उनके साथ मौजूद रहे।

गौरतलब है कि गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के राजभवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात की। बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस के मुताबिक जब वो पीएम से मिलने गए तो उन्होंने नेताजी की टोपी पहन रखी थी, जिसे देखकर मोदी काफी भावुक हो गए। नेताजी के पौत्र के मुताबिक पीएम ने उनकी टोपी को सलाम किया और उसे सहेजकर रखने की सलाह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News