करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ 4 गवाहों ने दी गवाही

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 05:34 AM (IST)

सोनीपत(दीक्षित): वर्ष 1996 में सिलसिलेवार 2 बम धमाके करने के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीप सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत में सिनेमाघर के सुरक्षा गार्ड व 3 पुलिस कर्मियों ने गवाही दी। इस कुख्यात आतंकी को दिल्ली पुलिस द्वारा अगस्त, 2013 में नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अब्दुल करीम टुंडा पर सोनीपत में 28 दिसम्बर, 1996 को बम ब्लास्ट करने का आरोप है।

अगली तारीख 27 जुलाई तय 
अदालत में सोमवार को पहली गवाही तराना सिनेमा में सुरक्षा गार्ड रहे गांव रत्नगढ़ माजरा निवासी प्रेम पुत्र घनश्याम की हुई। इसके बाद घटनास्थल का ड्राफ्ट तैयार करने वाले ड्राफ्टमैन पुलिस कर्मी इंद्रपाल ने गवाही दी। उनके बाद घटनास्थल पर पुङ्क्षलदा तैयार करने वाले ई.एस.आई. रमेश व उनके साथ रहे ई.एस.आई. राजेश की गवाही दर्ज की गई। टुंडा के अधिवक्ता आशीष वत्स ने बताया कि मामले में तब शिकायतकत्र्ता सज्जन सिंह सहित कुल 14 गवाहियां हो चुकी हैं। डी.एस.पी. प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में अगली तारीख 27 जुलाई तय की है। आरोपी को बाद में दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News