अस्पतालों में होगा कैंसर का फ्री इलाज

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2015 - 07:13 PM (IST)

पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर के इलाज को फ्री में कराने का फैसला लिया है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैंसर के मरीजों को सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और फ्री बिस्तर की सेवा प्रदान की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से तीन लाख से अधिक कैंसर के मरीजों को फायदा पहुंचेगा। कैंसर का इलाज काफी महंगा है। इसमें कम से कम 3.5 लाख रूपए तक का खर्चा आता है। गौर रहे कि कैंसर के लिए पांच लाख के आसपास खर्च आता है। उत्तरी बंगाल में कुछ अस्पतालों में पहले ही कीमोथेरेपी की सेवाएं फ्री दी जा रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि शरीर के कैंसर के सेल्स का पता लगाने के लिए लाइनर एक्सेलेरेटर की कीमत 25 लाख रूपए है। इसके लिए नौ मशीन खरीदी जाएगी और निल रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, आर जी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एस एस कोठारी मेहता एंड को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बद्र्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और उत्तरबंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को दिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News