नीतीश ने बिहार को बर्बाद करने वाले लालू से मिलाया हाथ: मोदी
punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2015 - 09:05 PM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में किसी की भी सरकार अति पिछड़ों की ताकत से ही बनेगी। मोदी ने आज यहां श्रीकृष्ण ममोरियल हॉल में बंशी शाह शहादत समारोह को संबोधित करते हुए कानू समुदाय के साथ ही अति पिछड़ों से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा .. आपने 15 साल लालू प्रसाद यादव, 10 साल नीतीश कुमार और 45 साल कांग्रेस को राज करने का मौका दिया। एक बार भाजपा को भी सेवा करने का मौका दें..।
भाजपा नेता ने बिहार के अति पिछड़ा समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा किसी को छोड़कर नहीं चलेंगी, सबके विकास के लिए काम करेंगी। केन्द्र की तरह राज्य में भी यदि भाजपा की सरकार होगी तो पांच साल में इतना विकास होगा, जितना नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और श्रीमती सोनिया गांधी ने 25 साल में भी नहीं किया है। उन्होंने कानू समाज को सुरक्षा और सम्मान देने का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो बंशी शाह के शहादत दिवस को राजकीय स्तर पर मनाया जायेगा।
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद और बदनाम करने वाले लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला लिया है। लालू राज में लोग बिहारी कहलाने में शर्म महसूस करते थे। उन्होंने कहा कि राजद से गठबंधन होने का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में राजद के गुंडों का मनोबल बढ़ गया है। गया में एक तिलकूट कारोबारी की किस तरह से राजद विधायक सुरेन्द्र यादव ने पिटाई की , उसे लोग अभी भूले नहीं हैं ।
भाजपा नेता ने कहा कि एक दिन पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सासाराम के चेनारी गए थे. वहां उनके मंच पर वे लोग मौजूद थे जिन लोगों ने तीन दिन पहले रोहतास के पुलिस अधीक्षक पर हमला करने की कोशिश की थी । उन्होंने कहा कि सुपौल में पूर्व मुयमंत्री जीतन राम मांझी ने जब डा. लोहिया की मूर्ति पर मल्यार्पण किया तो उसके बाद राजद के लोगों ने उस मूर्ति को गंगा जल से धोया । ऐसा कर राजद के लोगों ने डा0 लोहिया को भी अपमानित किया।
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जब राजद और जदयू में विलय होगा तो मो. शहाबुद्दीन किस पार्टी के नेता होंगे। आज भी सिवान में मो. शहाबुद्दीन का आतंक है। इसी तरह रीतलाल यादव के आतंक से पटना लोग अवगत है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार बतायें कि क्या वे ऐसे लोगों का साथ लेकर बिहार में कानून का राज कायम करेंगे।