जम्मू के कैंसर-रोगियों से भेदभाव जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 03:01 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग के साथ किसी न किसी क्षेत्र में भेदभाव होता आया है और अब भेदभाव कैंसर रोगियों के लिए जारी राहत के मामले में भी सामने आया है। जम्मू में कैंसर के रोगियों की कश्मीर के मुकाबले दोगुनी वृद्धि हो रही है और सरकार द्वारा जम्मू के मुकाबले कश्मीर के कैंसर रोगियों के लिए अधिक धनराशि की जा रही है।

बख्शीनगर स्थित राजकीय मैडीकल कालेज व अस्पताल में वर्ष 2014 में कैंसर के रोगियों के 2185 नए मामले आए जबकि जीएमसी श्रीनगर में 997 नये मामले सामने आए। सरकार ने जम्मू के जीएमसी को 9.80 लाख रूपए जारी किए जबकि जीएमसी श्रीनगर के लिए 35.25 लाख रूपए जारी किए।

जम्मू में कैंसर रोगियों की मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
 विश्व स्वास्थ्य संगठनों की एक नवीनतम रिपोर्ट का कहना है कि कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है। हर साल लगभग 13 लाख कैंसर के मामलों का पता चलता है।
कब आए कितने मामले सामने
 वर्ष 2012 में जीएमसी जम्मू में 1985 नये मामले आए जबकि वर्ष 2013 में 2050 और वर्ष 2014 में 2185 मरीजों के मामले सामने हैं। वहीं श्रीनगर के जीएमसी में वर्ष 2012 में 782, वर्ष 2013 में 913 और वर्ष 2014 में 997 मरीजों जांच के लिए अस्पताल पहुंचते।
किसको मिलती है कितनी राशि
स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू को वर्ष 2013 में 1.98 लाख और वर्ष 2014 में 21.30 लाख रूपए जारी किए गए।
वहीं स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर के लिए वर्ष 2012 में 110 लाख रूपए जारी किए गए।
आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि जम्मू में कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं कैंसर रोगियों की सहायता में निरंतर कटौती हो रही है वहीं इस के उल्ट कश्मीर में कैंसर रोगियों के लिए सहायता में वृद्धि की जा रही है जबकि जीएमसी श्रीनगर में रोगियों की संख्या 1000 के नीचे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News